Responsive image

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आने वाली सेवाओँ की जानकारी

विभागसेवायें
राजस्व विभागचालू खसरा/खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय।
राजस्व विभागचालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय।
राजस्व विभागअविवादित नामांतरण करना
राजस्व विभागअविवादित बंटवारा करना
राजस्व विभागनक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्रवाही
राजस्व विभागसीमांकन प्रकरणों का निराकरण
सामान्य प्रशासन विभागकानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जारी करना।
सामान्य प्रशासन विभागकानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदाय करना।
सामान्य प्रशासन विभागअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना
सामान्य प्रशासन विभागअन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना
सामान्य प्रशासन विभागविमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना
सामान्य प्रशासन विभागजाति प्रमाणपत्र में जन्मतिथि आधार और समग्र नंबर में सुधार करने हेतु
सामान्य प्रशासन विभागआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करना
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागविकलांगता प्रमाण-पत्र दिया जाना।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागआवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागमुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत किया जाना।
उर्जा विभागशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में -निम्नदाव के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग -पत्र प्रदान करना जहाँ ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है
उर्जा विभागमांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क से निम्नदाब स्थाई नवीन कनेक्शन प्रदान करना।
उर्जा विभागमीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग हेतु मांग पत्र जारी करना
उर्जा विभागमांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के उपरांत मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग करना
जनजातीय कार्य विभागमध्‍यप्रदेश अनुसुचित जाति/ जनजाति आकस्मिकता योजना नियम, 1995 के अंतर्गत राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन पत्र का समाधान करना।
उच्च शिक्षा विभागनामांकन/ माईग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करना
उच्च शिक्षा विभागप्रोवीजनल उपाधि/ डुप्लीकेट अंकसूची प्रदान करना।
उच्च शिक्षा विभागअंकसूची में सुधार/ नाम/ उपनाम (सरनेम) सुधार करना।
उच्च शिक्षा विभागस्थानांतरण प्रमाण पत्र
उच्च शिक्षा विभागचरित्र प्रमाण पत्र
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभागहम्माल (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभागतुलावटी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभागव्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभागपक्का आढ़तिया (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभागप्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभागफल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
सहकारिता विभागकिसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान साख पत्र जारी करना
सहकारिता विभागकिसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान साख पत्र का नवीनीकरण
तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभागउपाधि प्रमाण पत्र
तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभागडुप्लीकेट उपाधि प्रमाण पत्र /अंकसूची
तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभागअस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र
तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभागमाइग्रेशन प्रमाण पत्र
तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभागअंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रों में नाम सुधार
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागफल -पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना एवं उसका नवीनीकरण करना
परिवहन विभागलनिंग ड्रायविंग लायसेंस जारी करना।
परिवहन विभागड्रायविंग लायसेंस का नवीनीकरण
परिवहन विभागवाहन पंजीयन का नवीनीकरण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा पत्र
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभागजन्म के 1 वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभागमृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभागजन्म प्रमाण पत्र
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभागमृत्यु प्रमाण पत्र
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभागविवाह पंजीयन
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभागजन्म प्रमाण में बच्चे का नाम जुड़वाना
नगरीय विकास एंव आवास विभागजहां तकनीकी रूप से साध्य हो वहां नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रदाय किया जाना।
नगरीय विकास एंव आवास विभागमांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदान करना।
नगरीय विकास एंव आवास विभागनगरीय क्षेत्रों के हैंडपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार
नगरीय विकास एंव आवास विभागभवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र
नगरीय विकास एंव आवास विभागफायर एन.ओ.सी. (1) अस्थाई (2) नवीनीकरण
नगरीय विकास एंव आवास विभागट्रेड लाइसेंस
नगरीय विकास एंव आवास विभागविकास अनुज्ञा के लिए समय सीमा का विस्तार
नगरीय विकास एंव आवास विभागअविवादित संपत्ति का हस्तांतरण का नामांतरण (मृत्यु प्रकरण)
नगरीय विकास एंव आवास विभागअविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विलेख उपरांत
नगरीय विकास एंव आवास विभागभवन निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश जारी करना (आवासीय)
नगरीय विकास एंव आवास विभागनो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना
नगरीय विकास एंव आवास विभागजहा तकनिकी रूप से साध्य हो वहां नवीन सीवर कनेक्शन प्रदाय किया जाना
नगरीय विकास एंव आवास विभागभवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र